WhatsApp का ये नया फीचर कम कर देगा आपकी मुसीबत, आपके नंबर बदलने की खबर पहुंच जायेगी सबको
WhatsApp पर आया नया फीचर, नंबर बदलने पर पहुंच जाएगी लोगों तक जानकारी।
आजकल मोबाइल और सोशल मिडिया का चल कुछ ज्यादा ही हो रहा है सबसे ज्यादा यूजर आज के समय whatsapp इतेमाल ज्यादा करते है।
whatsapp का इस्तेमाल मेसेंजर के साथ साथ बिजनेस में भी किया जाने लगा है इसी के साथ व्हाट्सएप्प अपनी एप्प में कई बदलाव और अपडेट लेकर आती है।
एक बार फिर whatsapp अपना नया फीचर लेकर आया है जिसमे यूजर के नंबर बदलते ही आपके सभी कॉन्टैक्ट को नोटिफाई कर देगा आपको अपने नंबर हर किसी को बताने की जरुरत नहीं पड़ेगी।
0 comments:
Post a Comment