Blogger news

Pages

Wednesday 11 April 2018

Saturday 31 March 2018

Last seen hide कैसे करें...?(Whatsapp)

Last seen hide कैसे करें

अपने account का last seen को hide करने के लिएsetting>>account>>privacy>>last seen में जाकर nobody में click कर दें इससे आप का last seen कोई नहीं देख पाएगा.






Thank You
&
Wellcome

7 Features of WhatsApp 2018 that You May Not Know

7 Features of WhatsApp 2018 that You May Not Know

 7 Features of WhatsApp 2018 that You May Not Know - Currently, WhatsApp has the number of users more than 1.2 billion. So users loyal and not move to another heart, an instant messaging app belongs to Facebook is also very diligent in launching the new features.

However, the new features of WhatsApp 2018 are not necessarily we've to maximize. For the following we have summarized, a collection of new features WhatsApp 2018.

1. Drag the Message To You that Often the Wrong Type or Wrong Send Message

7 Features of WhatsApp 2018 that You May Not Know


For those of You who often ‘typo‘ (a typo) or like the one sends a message can now breathe a sigh of relief. Thanks to the features of the new WhatsApp “Deleting message for everyone,“ You can pull back and remove the messages that have been sent already to the WhatsApp group or individual.

However, You can only draw a message in a maximum time of 7 minutes. More than that, the message You send to your WhatsApp cannot be removed. The following natural steps new message on WhatsApp 2018.

  • Select the message that You want to appeal, either in group or individual.
  • Then hold or press the message and click the option delete or select the trash can icon.
  • Select “Delete for Me” to chat an individual, or a “Delete for Everyone” to chat in a group.
  • Messages that You have pull still leaves description “this message was deleted,“ but no longer can see the contents.

2. Monitor Your Friend's Travel In Real-time

7 Features of WhatsApp 2018


You often got a job in the field or frequently meeting with clients outside the office. New feature WhatsApp 2018 “Live Location” is certainly very useful, because You can share a location simultaneously monitor the journey of Your friends in real-time.

How to share your location quite easily, open the chat friend or to a group, then press options Location and select “Share Live Location.“ You can control who can track Your location and set how long time, ranging from 15 minutes, 1 hour or 8 hours.

3. Formatting Text

7 Features of WhatsApp 2018

For those of You who often send broadcast messages, the feature of formatting text or customize the format of the font in WhatsApp is certainly very useful to make the message more professional or attractive. The reason is, You can use text formatting such as bold (bold), italic (italic), the text of which is crossed out (strikethrough), and monospace.

To make the text in WhatsApp messages to be bold, add an asterisk (*) in front of and behind the desired text, e.g., *to*. For Italic (italic), add an underscore (_). Then, for the text in WhatsApp messages have the streaks, add a tilde (~), and to add a sign (“`text“`).

4. Send The Photo Without Reducing The Quality

7 Features of WhatsApp 2018 that You May Not Know


Now You can send almost any format of the file on WhatsApp 2018 New Version. You can also send the full resolution photo to WhatsApp without reducing the quality.

The way You have to send it through the attachment document, these steps. Open WhatsApp and click the logo attachment, select the Document.

Then, select the photo You want to send.

5. Pin Chat



How many incoming messages every day in Your WhatsApp? It feels quite troublesome if have to explore the important chat one by one.

The solution is easy, the pin just chats important You in WhatsApp. So, it can be more efficient and time-saving in using WhatsApp.

6. Change the Video So GIF

Features of WhatsApp 2018


Recent GIF image is indeed more popular on social media. You can make the GIF from video easily on WhatsApp. How You want to send a video, set the right moment, and then click GIF format.

7. Make a Status in WhatsApp


Now You can share the story with more interesting in WhatsApp. Almost similar to Snapchat, Instagram Stories, and Facebook Stories. You can share the story through pictures or videos seasoned with the effects of interesting.

That's some of the features of WhatsApp which was released the year 2018 and will be useful for everyday use. Some of the features at the top of the can so You have to use, but if there are not You know.

WhatsApp का ये नया फीचर कम कर देगा आपकी मुसीबत, आपके नंबर बदलने की खबर पहुंच जायेगी सबको

WhatsApp का ये नया फीचर कम कर देगा आपकी मुसीबत, आपके नंबर बदलने की खबर पहुंच जायेगी सबको

WhatsApp पर आया नया फीचर, नंबर बदलने पर पहुंच जाएगी लोगों तक जानकारी।


आजकल मोबाइल और सोशल मिडिया का चल कुछ ज्यादा ही हो रहा है सबसे ज्यादा यूजर आज के समय whatsapp इतेमाल ज्यादा करते है।
whatsapp का इस्तेमाल मेसेंजर के साथ साथ बिजनेस में भी किया जाने लगा है इसी के साथ व्हाट्सएप्प अपनी एप्प में कई बदलाव और अपडेट लेकर आती है।
एक बार फिर whatsapp अपना नया फीचर लेकर आया है जिसमे यूजर के नंबर बदलते ही आपके सभी कॉन्टैक्ट को नोटिफाई कर देगा आपको अपने नंबर हर किसी को बताने की जरुरत नहीं पड़ेगी।
ये फीचर एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.18.97 पर आया है इसे इस्तेमाल करने के लिए व्हाट्सप्प सेटिंग में जाकर अकाउंट ऑप्शन पर क्लिक करके नंबर बदलने के ऑप्शन पर अपना नया और पुराना दोनों नंबर डालें और नेक्स्ट कर दे।

Media Download Settings(Whatsapp)

Media Download Settings

WhatsApp media default media setting से auto download हो जाता है इसे off करने के लिए इसे follow करें – Go tosetting>>data uses >>media >>media auto-download.





Thank You

Emailing Conversation Transcripts(Whatsapp)

Emailing Conversation Transcripts

अगर आप अपने chat को friends के साथ share करना चाहते है तो use email करें following तरीके से –   Go to setting>>chat setting>>click  email conversation.




Thank You

Backing Up & Restoring Conversation History(Whatsapp)

Backing Up & Restoring Conversation History

data backup के लिए दिए हुए process follow करें – setting>>chat setting>>click backup conversation.





Thank You

How to sent voice messages(Whatsapp)

How to sent voice messages


Mic option को click करके hold करें and voice recording complete होने के बाद leave कर दे voice message sent हो जायेगा.

Thank You

How To Use WhatsApp Messenger

How To Use WhatsApp Messenger

WhatsApp का use करना बहुत ही आसान काम है,अगर आप use करना नहीं जानते and जानते भी हो तो निचे दिए गए WhatsApp tips अपना कर आप expert बन सकते है.

How do I send media, contacts, or location?

Top right में दिए गए icone को click करके आप सभी प्रकार के media fileshare कर सकते है


Thank You
.

Friday 30 March 2018

फेसबुक / Facebook

Facebook.svg
फेसबुक (Facebook) इंटरनेट पर स्थित एक निःशुल्क सामाजिक नेटवर्किंग सेवा है, जिसके माध्यम से इसके सदस्य अपने मित्रों, परिवार और परिचितों के साथ संपर्क रख सकते हैं। यह फेसबुक इंकॉ. नामक निजी कंपनी द्वारा संचालित है। इसके प्रयोक्ता नगर, विद्यालय, कार्यस्थल या क्षेत्र के अनुसार गठित किये हुए नेटवर्कों में शामिल हो सकते हैं और आपस में विचारों का आदान-प्रदान कर सकते हैं। इसका आरंभ 2004 में हार्वर्ड के एक छात्र मार्क ज़ुकेरबर्ग ने की थी। तब इसका नाम द फेसबुक था। कॉलेज नेटवर्किग जालस्थल के रूप में आरंभ के बाद शीघ्र ही यह कॉलेज परिसर में लोकप्रिय होती चली गई। कुछ ही महीनों में यह नेटवर्क पूरे यूरोप में पहचाना जाने लगा। अगस्त 2005 में इसका नाम फेसबुक कर दिया गया। फेसबुक में अन्य भाषाओं के साथ हिन्दी में भी काम करने की सुविधा है।
फेसबुक ने भारत सहित 40 देशों के मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनियों से समझौता किया है। इस करार के तहत फेसबुक की एक नई साइट का उपयोग मोबाइल पर निःशुल्क किया जा सकेगा। यह जालस्थल फेसबुक का पाठ्य संस्करण है। भारत में रिलायंस कम्युनिकेशंस और वीडियोकॉन मोबाइल पर यह सेवा प्रदान करेंगे। इसके बाद शीघ्र ही टाटा डोकोमो पर भी यह सेवा शुरू हो जाएगी। इसमें फोटो व वीडियो के अलावा फेसबुक की अन्य सभी संदेश सेवाएं मिलेंगी।

प्रोफाइल

फेसबुक चैट वार्तालाप
फेसबुक का उपयोग करने वाले अपना एक प्रोफाइल पृष्ठ तैयार कर उस पर अपने बारे में जानकारी देते हैं। इसमें उनका नाम, छायाचित्र, जन्मतिथि और कार्यस्थल, विद्यालय और कॉलेज आदि का ब्यौरा दिया होता है। इस पृष्ठ के माध्यम से लोग अपने मित्रों और परिचितों का नाम, ईमेल आदि डालकर उन्हें ढूंढ़ सकते हैं। इसके साथ ही वे अपने मित्रों और परिचितों की एक अंतहीन श्रृंखला से भी जुड़ सकते हैं। फेसबुक के उपयोक्ता सदस्य यहां पर अपना समूह भी बना सकते हैं।यह समूह उनके विद्यालय, कॉलेज या उनकी रुचि, शहर, किसी आदत और जाति का भी हो सकता है। समूह कुछ लोगों का भी हो सकता है और इसमें और लोगों को शामिल होने के लिए भी आमंत्रित किया जा सकता है। इसके माध्यम से किसी कार्यक्रम, संगोष्ठी या अन्य किसी अवसर के लिए सभी जानने वालों को एक साथ आमंत्रित भी किया जा सकता है।
लोग इस जालस्थल पर अपनी रुचि, राजनीतिक और धार्मिक अभिरुचि व्यक्त कर समान विचारों वाले सदस्यों को मित्र भी बना सकते हैं। इसके अलावा भी कई तरह के संपर्क आदि जोड़ सकते हैं। साइट के विकासकर्त्ता भी ऐसे कई कार्यक्रम तैयार करते रहते हैं, जिनके माध्यम से उपयोक्ता अपनी रुचियों को परिष्कृत कर सकें। फेसबुक में अपने या अपनी रुचि के चित्र फोटो लोड कर उन्हें एक दूसरे के साथ बांट भी कर सकते हैं। ये चित्र मात्र उन्हीं लोगों को दिखेंगे, जिन्हें उपयोक्ता दिखाना चाहते हैं। इसके लिये चित्रों को देखनेका अनुमति स्तर निश्चित करना होता है। चित्रों का संग्रह सुरक्षित रखने के लिए इसमें पर्याप्त जगह होती है। फेसबुक के माध्यम से समाचार, वीडियो और दूसरी संचिकाएं भी बांट सकते हैं। फेसबुक ने 2008 में अपना आवरण रूप बदला था।[5]

स्टेटस अद्यतन

फेसबुक का मुख्यालय, पालो ऑल्टो, कैलीफोर्निया
फेसबुक पर उपयोक्ताओं को अपने मित्रों को यह बताने की सुविधा है कि किसी विशेष समय वे क्या कर रहे हैं या क्या सोच रहे हैं और इसे 'स्टेट्स अपडेट' करना कहा जाता है। फेसबुक और ट्विटर के आपसी सहयोग के द्वारा निकट भविष्य में फेसबुक एक ऐसा सॉफ्टवेयर जारी करेगा, जिसके माध्यम से फेसबुक पर होने वाले 'स्टेट्स अपडेट' सीधे ट्विटर पर अद्यतित हो सकेंगे। अब लोग अपने मित्रों को बहुत लघु संदेशों द्वारा यह बता सकेंगे कि वे कहाँ हैं, क्या कर रहे हैं या क्या सोच रहे हैं।
ट्विटर पर १४० कैरेक्टर के 'स्टेट्स मैसेज अपडेट' को अनगिनत सदस्यों के मोबाइल और कंप्यूटरों तक भेजने की सुविधा थी, जबकि फेसबुक पर उपयोक्ताओं के लिये ये सीमा मात्र ५००० लोगों तक ही सीमित है। सदस्य ५००० लोगो तक ही अपने प्रोफाइल के साथ जोड़ सकते हैं या मित्र बना सकते हैं। फेसबुक पर किसी विशेष प्रोफाइल से लोगों के जुड़ने की संख्या सीमित होने के कारण 'स्टेट्स अपडेट' भी सीमित लोगों को ही पहुँच सकता है।

सार्वजनिक खाते

सार्वजनिक खाते (पब्लिक पेज) यानी ऐसे पेज जिन्हें हर कोई देख सकता है और लोग जान सकते हैं कि उनके आदर्श नेता, प्यारे पॉप स्टार या सामाजिक संगठन की क्या गतिविधियाँ हैं। फेसबुक के ट्विटर से जुड़ जाने के बाद अब कंपनियाँ, संगठन, सेलिब्रिटी अपने प्रशंसकों और समर्थकों से सीधे संवाद कर पाएँगे, उन्हें बता पाएँगे कि वे क्या कर रहे हैं, उनके साथ फोटो शेयर कर पाएँगे। फिलहाल यह सुविधा पब्लिक पेज प्रोफाइल वालों को ही उपलब्ध है। फेसबुक के सार्वजनिक पृष्ठ (पब्लिक पेज) बनाना हाल के दिनों में काफी लोकप्रिय होता जा रहा है। पब्लिक पेज बनाने वालों में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा, फ्रांसीसी राष्ट्रपति निकोला सारकोजी और रॉक बैंड यू-२ शामिल हैं। इनके अलावा भी कई बड़ी हस्तियों, संगीतकारों, सामाजिक संगठनों, कंपनियों ने अपने खाते फेसबुक पर खोले हैं।ये हस्तियां या संगठन अपने से जुड़ी बातों को अपने प्रशंसकों या समर्थकों के साथ बाँटना चाहते हैं तो आपसी संवाद के लिए फेसबुक का प्रयोग करते हैं।

प्रतिबंध

फेसबुक पर आयोजित पैगंबर मोहम्मद के आपत्तिजनक कार्टून बनाने की प्रतियोगितामें मुसलमानों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने के आरोप के कारण पाकिस्तान के एक न्यायालय ने फेसबुक पर कुछ समय के लिए प्रतिबंध लगा दिया है। फेसबुक पर चल रही इस कार्टून प्रतियोगिता को ईशनिंदा के कारण पाक में ३१ मई, २०१० तक प्रतिबंधित किया गया है। इसके साथ ही न्यायालय ने पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय को निर्देश जारी किया कि वह ईशनिंदा में बनाए गए कार्टून के मामले को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी उठाए।
बाद में जिस फेसबुक उपयोक्ता ने 'एवरीवन ड्रॉ मोहम्मद डे' प्रतियोगिता आयोजित की थी, उसने यह पृष्ठ हटा लिया है। इसके साथ ही उसने इस अभियान से जुड़ा ब्लॉग भी हटा लिया था।

खतरा

सोश्यल नेटवर्किंग साइट फेसबुक इंटरनेट के माध्यम से जुड़े लोगों के जीवन का अभिन्न अंग बनती जा रही है। परंतु कुछ साइबर विशेषज्ञ फेसबुक से उत्पन्न खतरों के बारे में समय समय पर आगाह करते रहते हैं। चीफ सैक्यूरिटी ऑफिसर ऑनलाइन नामक सामयिक के वरिष्ठ सम्पादक जॉन गूडचाइल्ड के अनुसार कई कम्पनियाँ अपने प्रचार के लिए फेसबुक जैसे नेटवर्किंग माध्यम का उपयोग करना चाहती है परंतु ये कम्पनियाँ ध्यान नहीं देती कि उनकी गोपनियता अभि भि अनिश्चित है। सीबीसी न्यूज़ के 'द अर्ली शॉ ऑन सैटर्डे मॉर्निंग' कार्यक्रम में गूडचाइल्ड ने फेसबुक से उत्पन्न पाँच ऐसे खतरों के बारे में बताया जिससे निजी और गोपनीय जानकारियों की गोपनीयता पर प्रश्नचिह्न लग गया है।[11] ये इस प्रकार से हैं:
  • डाटा बांटना: यहां दी गई जानकारी केवल घोषित मित्रों तक ही सीमित नहीं रहती है, बल्कि वह तृतीय पार्टी अनुप्रयोग विकासकर्त्ताओं (थर्ड पार्टी अप्लिकेशन डेवलपर) तक भी पहुँच रही हैं।
  • बदलती नीतियां: फेसबुक के हर नये संस्करण रिलीज़ होने के बाद उसकी प्राइवेसी सेटिंग बदल जाती है और वह स्वत: डिफाल्ट पर आ जाती है। प्रयोक्ता उसमें बदलाव कर सकते हैं परंतु काफी कम प्रयोक्ता इस ओर ध्यान दे पाते हैं।
  • मैलावेयर: फेसबुक पर प्रदर्शित विज्ञापनों की प्रामाणिकता का कोई वादा नहीं है। ये मैलावेयर हो सकते हैं और उनपर क्लिक करने से पहले उपयोक्ताओं को विवेक से काम लेना चाहिये।
  • पहचान उजागर: उपयोक्ताओं के मित्र जाने अनजाने उनकी पहचान और उनकी कोई गोपनीय जानकारी दूसरों से साझा कर सकते हैं।
  • जाली प्रोफाइल: फेसबुक पर सेलिब्रिटियों को मित्र बनाने से पूर्व उपयोक्ताओं को ये चाहिये कि पहले उनकी प्रोफाइल की अच्छी तरह से जाँच अवश्य कर लें। स्कैमरों के द्वारा जाली प्रोफाइल बनाकर लोगों तक पहुँच बनाना काफी सरल है।

मीडिया प्रभाव

अप्रैल 2011 में, फेसबुक ने फेसबुक पर ब्रांड प्रोन्नति के विकास में मदद करने के लिए विपणक और रचनात्मक एजेंसियों के लिए एक नया पोर्टल लॉन्च किया। फरवरी 2010 में "प्रभावकारी शिखर सम्मेलन" में फेसबुक के शीर्ष अधिकारियों से मिलने के लिए ब्रिटिश विज्ञापन नेताओं के एक समूह का चयन करके आमंत्रित किया गया।फेसबुक अब ट्रू ब्लड, अमेरिकन आइडल और टॉप गियर के अभियानों में शामिल है।
सामाजिक प्रभाव
सामाजिक नेटवर्किंग सेवा § सामाजिक प्रभाव, इंटरनेट का सामाजिक प्रभाव § सामाजिक नेटवर्किंग और मनोरंजन, और सामाजिक राजधानी।मुखय पृष्ठ फेसबुक ने विभिन्न तरीकों से लोगों के सामाजिक जीवन और गतिविधि को प्रभावित किया है।फेसबुक, कंप्यूटर, या मोबाइल फोन का उपयोग करने वाले लोगों को मित्रों, रिश्तेदारों और अन्य परिचितों के संपर्क में लगातार बने जब तक कि इंटरनेट तक पहुंच हो।यह खो दिया परिवार के सदस्यों और दोस्तों को फिर से मिलाता है।यह उपयोगकर्ताओं को विचारों को व्यापार करने की अनुमति देता है, स्थानीय या वैश्विक विकास के साथ सूचित रखता है। फेसबुक से सामाजिक प्रभाव इतना बदल गया है कि लोग कैसे संवाद करते हैं।ई-मेल के जरिए दूसरों को उत्तर देने की बजाय फेसबुक उपयोगकर्ताओं को दूसरों को सामग्री प्रसारित या साझा करने की अनुमति देता है, और इस प्रकार दूसरों को संलग्न करने या दूसरों के पदों के साथ जुड़ा हुआ है
भावनात्मक स्वास्थ्य प्रभाव
हाल के अध्ययनों से पता चला है कि फेसबुक ईर्ष्या की भावनाओं को ट्रिगर करके आत्मसम्मान पर नकारात्मक प्रभाव डालता है।छुट्टी और छुट्टियों के फोटो के साथ बड़ी असंतोष होने साबित ट्रिगर है।एक स्पष्टीकरण यह है कि सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं को आम तौर पर फेसबुक के बीच अपना समय विभाजित करते हैं और वास्तविक दुनिया में बातचीत करते हैं।जब वास्तविक जीवन में कुछ मनोरंजक होता है, तो लोगों को इसे साझा करने की आवश्यकता महसूस होती है।हालांकि किसी बिंदु पर लोग एक वास्तविकता के स्थान पर दूसरे के साथ शुरू करना शुरू करते हैं,नतीजतन, लोग अपने व्यवहार को बदलना शुरू करते हैं,यहां तक ​​कि जीवन के बारे में उनकी मान्यताओं को भी बदलना शुरू करते हैं फेसबुक की वास्तविकता के आधार पर,इससे संज्ञानात्मक असंतोष होता है।धारणाओं और विश्वासों के बीच इस तरह की विसंगतियां लोगों की भावनात्मक संतुलन को नुकसान पहुंचा सकती हैं और उन्हें पहचान भ्रम, रिश्ते संघर्ष, निर्णय में परिवर्तन और यहां तक ​​कि मानसिक विराम का भी अनुभव कराती है।
राजनीतिक प्रभाव
अग्रिम जानकारी :संयुक्त राज्य अमेरिका में सोशल मीडिया और राजनीतिक संचार  2016 के अमेरिकी राष्ट्रपति अभियान में सोशल मीडिया Facebook पर एक लाख से अधिक लोगों को भाग लेने के लिए,फेसबुक एप्लिकेशन को अमेरिकी राजनीति ने स्थापित किया।फेसबुक और ट्विटर जैसे नए सोशल मीडिया ने व्यक्तिगत कंप्यूटर और इंटरनेट का इस्तेमाल किया, और 2010 के बाद से लाखों लोगों, खासकर 35 साल से कम उम्र के बच्चों के साथ जुड़ने के लिए स्मार्ट फोन का इस्तेमाल किया।2008 तक, राजनेताओं और हित समूहों ने अपने संदेश को प्रसारित करने के लिए सोशल मीडिया के व्यवस्थित उपयोग के साथ प्रयोग किया 
जैसा कि अमेरिकी राजनीतिक रणनीतिकारों 2016 के राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना ध्यान बदलते हैं,वे एक तेजी से महत्वपूर्ण विज्ञापन उपकरण के रूप में फेसबुक की पहचान करते हैं।हाल ही में तकनीकी नवाचारों ने मतदाताओं के संभावित अधिक उन्नत डिवीजनों और उप-विभाजन किए हैं। सबसे महत्वपूर्ण, फेसबुक अब छोटे, अत्यधिक लक्षित सबसेट पर वीडियो विज्ञापन वितरित कर सकता है।इसके विपरीत, टेलीविजन, सभी दर्शकों को एक ही विज्ञापन दिखाता है, और इसलिए सटीक रूप से सिलवाया नहीं जा सकता।

फेसबुक छोड़ो अभियान


फेसबुक और साहित्य
हाल ही में फेसबुक ने अपने सुरक्षा नियमों को पहले से कुछ कड़ा कर दिया है जिसके कारण इसके उपयोक्ताओं में काफी रोष दिखा है। इसके कड़े सुरक्षा नियमों से नाराज उपयोक्ताओं ने एक समूह बनाकर फेसबुक पर फेसबुक के विरुद्ध ही अभियान चला दिया है।उन्होंने ने एक साइट बनाई है क्विटफेसबुकडे डॉट कामजिसपर फेसबुक उपयोक्ताओं से ३१ मई को फेसबुक छोड़ो दिवस के रूप में मनाने का आहवान किया है। इस वेबसाइट पर संदेश है कि यदि आप को लगता है कि फेसबुक आपकी स्वतंत्रता, आपके निजी डाटा और वेब के भविष्य का सम्मान नहीं करता तो आप फेसबुक छो़ड़ो अभियान में हमारा साथ दे सकते हैं। फेसबुक छोड़ना आसान नहीं है, यह इतना ही मुश्किल है जितना की धूम्रपान छोड़ना लेकिन फिर भी उपयोक्ताओं को अपने अधिकारों के लिए यह करना ही पड़ेगा। क्विटफेसबुकडे डॉट काम पर अब तक एक हजार से अधिक लोग ३१ मई को अपना फेसबुक खाता समाप्त करने की शपथ ले चुके हैं।

उत्तर प्रदेश के एक आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने फेसबुक पर अपने अनुभवों तथा अपने कार्यों को पृष्ठभूमि बनाते हुए हिंदी तथा अंग्रेजीभाषा में एक-एक पुस्तक लिखने का कार्य प्रारम्भ किया है जो बहुत शीघ्र ही प्रकाशित हो जायेंगे. अमिताभ ठाकुर द्वारा ये पुस्तकें फेसबुक संस्थापक मार्क झुकरबर्ग तथा अपने फेसबुक के साथियों को समर्पित किया गया है।

सन्दर्भ

  1. ऊपर जायें एल्डन, एरिक. (१८ दिसम्बर २००८). "2008 ग्रोथ पुट्स फ़ेसबुक इन बैटर पोज़ीशन टू मेक मनी". वेन्चरबीट. अभिगमन तिथि: 2008-12-19.
  2. ऊपर जायें "बाय द नंबर्स: बिलियनेर बैचेलर्स". फोर्ब्स. अभिगमन तिथि: 20 सितंबर 2008.
  3. ऊपर जायें "प्रेस इन्फ़ो", फ़ेसबुक। अभिगमन तिथि: २७ मई २०१०
  4. ऊपर जायें फ़ेसबुक जालस्थल - ट्रैफ़िक डीटेल्स फ़्रॉम ऍलेक्सा, ऍलेक्सा इंटरनेट, इंका., retrieved २२ मई २०१० 
  5. फेसबुक। लाइव हिन्दुस्तान। 27 मई 2010
  6. ऊपर जायें मोबाइल पर फेसबुक फ्री में। दैनिक भास्कर। २० मई २०१०
  7.  फेसबुक ने ट्विटर के लिए खोला गलियारा। वेबदुनिया। डॉयचे वेले, जर्मन रेडियो
  8. ऊपर जायें पैगंबर के कार्टून के कारण पाक में फेसबुक बैन। दैनिक भास्कर। २० मई २०१०
  9. ऊपर जायें पाकिस्तान में फेसबुक पर प्रतिबंध। वेबदुनिया। १९ मई २०१०। लाहौर
  10. ऊपर जायें फेसबुक से विवादित पेज को हटाया। नवभारत टाइम्स। २२ मई २०१०
  11. ऊपर जायें फेसबुक के 5 खतरे|तरकश। १४ मई २०१०
  12. ऊपर जायें फेसबुक अकाउंट डिलीट करो दिवस। दैनिक भास्कर। १६ मई २०१०
  13. ऊपर जायें क्विटफेसबुकडे डॉट काम

Downloads (Only For Android)