Blogger news

Pages

Friday 30 March 2018

अपने Android Phone में Facebook Video Download करें |

आज में आप लोगो को इस  Post के माध्यम से एक ऐसी App के बारे में बताने जा रहा हूँ | जिससे आप अपने Facebook Video को बहुत ही आसानी से Download कर सकते है |
जैसाकि आप जानते ही है, कभी-कभी ऐसा होता है कि आप अपनी Facebook पर अपने Friends के द्वारा Upload Video देख रहे होते है | और वह video आपको पसंद आ जाता है | और आप उस video को बार-बार देखने के लिए उसे वहाँ से Download करना चाहते है |  लेकिन उसे Download नहीं कर पाते है | यदि आप ऐसे Videos को Download करना चाहते है | तो चलिए में आप लोगो को एक ऐसी App के बारे में बताने जा जा रहा हूँ | जिससे आप अपनी Facebook का कोई भी Video Download कर सकते है |
Step 1. सबसे पहले हम अपने Phone के Play Store को Open करके Search बार में Video Download for Facebook के App को Search कर लेते है | अब आप इस App पर Click करें | अब एक New Page Open होगा | जिसमे आप Install के Button पर Click करके इस App को Download कर लेते है | अब आप इस App को Open करे |
 
Step 2.अब एक New Page Open होगा | जिसमे आप अपनी Facebook Id से  Login करें | अब एक New Page Open होगा | जिसमे आप Continue के Button पर Click करें |
Step 3. अब एक New Page Open होगा | जिसमे आप कई प्रकार से Video Download कर सकते हो | जैसेकि-
  • News-feed Video, Timeline Videos, My Upload Videos, My Tagged Video, Page Videos
  • Browser Mode, Groups Videos, Friends Videos, Saved Videos, Funny And Crazy Videos
तो चलिए अब में आप लोगो को किसी एक Option पर Click करके Video Download करके दिखा देता हूँ | तो अब हम Browser Mode के Option पर Click करके अपनी Facebook Browser Open कर लेते है | अब इस Browser में आपकी Facebook का page Open हो जायेगा | अब आप अपनी Facebook को जिस प्रकार से Use करते है वैसे उसे Use करें | जब आपको कोई Video Screen पर दिखे तो आप उस पर Click करें | अब एक New Page Open होगा | जिसमे आप चाहे तो इस Video को Download करने से पहले इसे Play करके देख सकते है | और इसे अपने Friends के साथ Share कर सकते है | यदि आपको वह video पसंद आरहा है तो इसे Download के Button पर Click करके इसे Download कर सकते है | और यदि आपको वह Video पसंद नहीं है तो Cancel के Button पर Click करके इसे Cancel कर सकते है | और आपके द्वारा Download Video इस Page के नीचे दिए गए Download Option में Store हो जायेगे | और आप इन सभी Video को कभी भी देख सकते है | और इस प्रकार आप अपनी Facebook की सभी मनपसंद Videos को Download कर सकते है |
मैं आशा करता हूँ  कि ये Post आपको पसंद आया होगा | और यदि पसंद आया हो, तो इसे अपने Friends के साथ Share जरूर करे | और यदि आपको इस Post से Related कोई भी Question पूछना हो तो Comment box में Comment करके पूछ सकते हैं | और आपका हमारी इस Post पर आने के लिए धन्यवाद…….

0 comments:

Post a Comment